जानकारी को शेयर करें
WhatsApp
Facebook
Email
Telegram
Twitter
Skype
Haryana Cheerag Scheme Admission Form
Direct Link
ToggleSchool Education of Haryana, Haryana
Haryana Cheerag Scheme Admission 2023
Short Details of Advt Notification
WWW.YUSUFRECORDS.COM
Demo
Important Dates
• Starting Date : 17/07/2023
• Last Date : 26/07/2023 02:00 PM
• Lottery Draw Date : 27/07/2023
• Admission Process : 28 July To 11 Aug 2023
• Waiting List Admission : 14-18 August 2023
Important Document
• हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
• परिवार का इनकम सर्टिफिकेट
• फैमिली आईडी
• छात्र का आधार कार्ड l
• आईडी प्रूफ, छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो l
Haryana Cheerag Yojana Details
• इस योजना के अंतर्गत जो भी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, वह अपने बच्चों का दाखिला हरियाणा की किसी भी प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं l
• Haryana Cheerag Scheme 2023 के लिए जिस भी छात्र का चयन किया जाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी l पढ़ाई का खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी l
• आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत कक्षा तीसरी से 12वीं कक्षा तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है l
• पहले हरियाणा सरकार के द्वारा फॉर्म नंबर 134 ए के आधार पर बच्चों को स्कूल में फ्री दाखिला दिया जाता था l लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है l
Eligibility
• हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है l
इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹ 01 लाख 80 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए l
ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा l
Haryana Cheerag Scheme 2023 के तहत छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिस खंड में छात्र रहते हैं l
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है l
Selection Process
• हरियाणा चिराग योजना 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा.
• Haryana Cheerag Scheme 2023 Benefits लेने के लिए सबसे पहले छात्र को 17 से 26 जुलाई 2023 के बीच ऑफलाइन आवेदन करना होगा. ऑफलाइन आवेदन के पश्चात दिनांक 27 जुलाई 2023 को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा.
• इस लकी ड्रा के माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा.
• 28 जुलाई से 11 अगस्त 2023 तक निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाएगा.
• हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत पहले चरण में चुने गए छात्रों में से यदि कुछ छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं, तो हरियाणा सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी.
• 14 से 18 अगस्त 2023 तक दूसरे चरण में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
How to Apply
• हरियाणा चिराग योजना 2023 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्र को हरियाणा स्कूल एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
• ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे तो होम पेज पर आपको हरियाणा Haryana Cheerag Scheme 2023 Application Form दिखाई देगा l
• इसी लिंक पर आप को क्लिक कर देना है और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना l
• Haryana Cheerag Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा l
• आवेदन फॉर्म के साथ जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाए, उन्हें अटैच करके अपने खंड के स्कूल में जमा करवा देना होगा l
• जैसे ही सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके पश्चात लकी ड्रा माध्यम से चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी l
Important Links
Content Type
Available On
Content Link