Haryana Mukhyamantri Awas Plot Draw List

Mukhya Mantri Shehri Awas Yojana

Housing for All Department, Haryana

Short Details of Scheme Notification

WWW.YUSUFRECORDS.COM

Important Dates

  • Starting Date : 01/02/2024
  • Last Date 12/02/2024 11:59 PM
  • Plot Draw Date : 24/06/2024

Application Fees

  • No Fees For All
  • Fill Online Form Only

You may Also Check These

Eligibility

  • इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया जायेगा जिनकी परिवार पहचान पत्र के हिसाब से वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये से कम है।
  • लाभार्थी या उनके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर किसी भी शहरी क्षेत्र में कोई भी पक्का मकान पंजीकृत नहीं होना चाहिये।
  • केवल हरियाणा के शहरी क्षेत्रों के निवासी इस योजना के लिए योग्य है।
  • घुमंतू जाति से सम्बंधित परिवारों को किफायती आवास के लिये प्राथमिकता दी जायेगी ताकि समावेशिता और सामान पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

Scheme Objectives

  • सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों को लेकर के चला जा रहा है। जैसे कि सरकार चाहती है कि, हरियाणा राज्य में ऐसे लोग जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है, उन्हें इस योजना के माध्यम से सरकार किफायती आवास उपलब्ध करवाएगी, ताकि वह भी अपने घर में रहने का सुख उठा सके। क्योंकि हरियाणा में अभी भी ऐसे कई परिवार हैं, जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं है या फिर जो कच्चे मकानों में रहते हैं। ऐसे में उन्हें अलग-अलग मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, परंतु अगर यह योजना अब हरियाणा में शुरू हो जा रही है, तो जल्द ही उनकी समस्या दूर होने की उम्मीद पैदा हुई है।

मिशन का अवलोकन

  • सभी के लिए किफायती आवास के अधिकारी के सपने को साकार करना |
  • इस योजना का लाभ सिर्फ वही परिवार उठा सकते है जिनकी फॅमिली ID बनी हुई है व नियम व शर्तो के हिसाब से वेरीफाई है |
  • इस योजना के लिए जो परिवार भी ऑनलाइन आवेदन करेगा उनका पहले सर्वे होगा उसके बार की किफायती आवास दिए जायेंगे |
  • ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले फॅमिली ID का सारा डाटा जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि व पारिवारिक आय ठीक से जांच करले |
  • ऑनलाइन अप्लाई करते समय जो मोबाइल नंबर फॅमिली ID में दिया हुआ है वो लाना जरूरी है|

District Wise Plot Draw List

District NameGet List
Rohtak DistrictClick Here
Charki Dadri DistrictClick Here
Fatehabad District Click Here
Gohana DistrictClick Here
Jagadhri DistrictClick Here
Jhajjar DistrictClick Here
Julana DistrictClick Here
Karnal DistrictClick Here
Mahendragarh DistrictClick Here
Palwal DistrictClick Here
Pinjore DistrictClick Here
Rewari DistrictClick Here
Safidon DistrictClick Here
Sirsa DistrictClick Here

Important Related Links

Get Allotment LetterClick Here
Plot Draw Date NoticeClick Here
Online FormClick Here
Check Your Name in List & Book Your PlotClick Here
District Wise Plot DetailsClick Here
Full Notification
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here
WhatsApp GroupClick Here

घर बैठे फॉर्म भरवाएं

How to Fill Online Form?

  • Read Full Notification Before Filling Online Vacancy Application Form.
  • And collect all the documents like eligibility, ID proof, address details, basic details.
  • Prepare all the scanned documents like photo, sign, ID proof etc.
  • Preview and check all the columns carefully before submitting the application form.
  • If you have to pay the fees online or offline then pay the fees as per the given steps.
  • And then submit the application form and take a print out of the final submitted form.

Leave a comment